यह मैच पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यह ग्राउंड बैटिंग के लिए बहुत अच्छा है, काफी मदद मिलती है बल्लेबाज को यह ग्राउंड पर. इस ग्राउंड का एवरेज स्कोर 30० रन के आस पास है पहले बैटिंग करने वाली टीम का और इस ग्राउंड पर फास्ट बॉलर को ज्यादा मदद मिलती है और स्पिनर को कम, फास्ट बॉलर को 55 विकेट मिला है इस ग्राउंड पर और स्पिनर को 14 विकेट मिला है जो भी टीम टॉस जीते कि वह पहले बैटिंग का ही फैसला लेगी.